








बीकानेर abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक पुस्तक केन्द्र संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि बीकानेर शहर में सरकार के आदेशानुसार लॉकडाउन चल रहा है, फिर भी अम्बेडकर सर्किल के पास उत्तम पुस्तक केन्द्र के संचालक ने अपनी दुकान खोल रखी है तथा पुस्तकों का विक्रय कर रहा है। इससे क्षेत्र में कोरोना महामारी फैल सकती हैं।
इस पर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण, पुलिस निरीक्षक बुधराम, कांस्टेबल कपिल व ड्राइवर झाबरमल उत्तम पुस्तक केन्द्र अम्बेडकर सर्किल के पास पहुंचा व उत्तम पुस्तक केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान खुली होकर उसका संचालक उत्तम गहलोत पुस्तक विक्रय की दुकान खोलकर पुस्तक विक्रय करने तथा दुकान के बाहर सोशियल डिस्टेंस बाबत किसी प्रकार के उपाय नहीं किए हुए पाए गए।
राजस्थान लॉकडाउन : विद्यार्थियों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू, इच्छुक विद्यार्थियों की मांगी सूचना…
बिना अनुमति एवं पुख्ता उपायों के दुकान का संचालन करना कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलाने की कार्यवाही होने तथा पुलिस एवं प्रशासन द्वार महामारी नियंत्रण के लिए किए जा रहे आपदा प्रबन्धन के प्रावधानों का भी जान बूझकर उल्लंघन करने पर अभियुक्त उत्तम गहलोत को महामारी अधिनियम 1897 की धारा 2/3 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 51 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269 का दण्डनीय संज्ञेय अपराध होने से मौके से आरोपी उत्तम गहलोत को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच उपनिरीक्षक आनन्द मिश्रा को सौंपी गई है।
कोरोना को हराना है : राजस्थान में प्लाज्मा थैरेपी की तैयारियां पूरी, अब ICMR से अनुमति का इंतजार…





