








बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के कारण अनेक जरूरतमंद परिवारों का जीना मुहाल हो गया है। शहर में ऐसे अनेक अत्यंत जरुरतमंद परिवार रहते हैं जिन तक अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं पहुंच पा रही है।
ऐसे ही अत्यंत जरूरतमंद 151 परिवारों का पता लगाकर उन्हें आटा, तेल, दाल, नमक, साबुन इत्यादि जरूरी सामान मुहैया कराने के लिए भगतसिंह यूथ क्लब की टीम दो दिन से जुटी हुई है। क्लब के प्रवक्ता गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि क्लब के अध्यक्ष राजाराम बिश्नोई, सचिव विनोद जोशी, कोषाध्यक्ष योगेश पुरोहित शरद पुरोहित, कालूसिंह राजपुरोहित, चतुर्भुज तिवाड़ी, राजेश जोशी, शिव सुथार, ओमी सुथार, अरूण सुथार, रवि जीनगर, नंदकिशोर चौधरी, मयंक शर्मा व भावेश पुरोहित इत्यादि ऐसे जरूरतमंद परिवार के एक एक घर तक व्यक्तिशः पहुंचकर उन्हें लगभग एक सप्ताह की खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।
राजस्थान : पैदल चल रहे श्रमिकों को बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए रविवार को हुईं रोडवेज की 110 बसें रवाना





