








बीकानेर abhayindia.com राजस्थान प्रदेश बैंक एम्लाईज यूनियन व ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चे के आहवान पर की जा रही देश व्यापी हड़ताल की स्थानीय रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वाई.के. शर्मा योगी ने की।
बैठक में रामदेव राठौड़ व सीताराम कच्छावा ने केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नितियों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रस्तावित हड़ताल केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त घोषणा पत्र की मांगों को लेकर की जा रही हैं। न्यूनतम वेतन 18000/- रूपये प्रतिमाह करने, रेल्वे में छंटनी को रोकने व निजीकरण के खिलाफ, बैंकों के विलय के विरोध में बैंक कर्मियों का द्विपक्षीय समझौता संपन्न करने, रिक्त पदों पर भर्ती करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने ,श्रम कानूनों में नियोक्ताओं के पक्ष में संशोधन के विरोध में देश के 25 करोड़ श्रमिक व कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे व रैली,धरना आदि कर आयोजन करेंगे।
बीकानेर : टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में जाएंगे कृषि वैज्ञानिक, कुलपति…
बीकानेर : 9 पंचायत समितियों के इतने लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग…
बीकानेर में रेल्वे , बैंक, राज्य कर्मी, सीटू, एटक, एस.एम.एम. व ईंटक से सम्बन्ध यूनियन व असंगठित मजदूरों द्वारा रतन बिहारी पार्क से दोपहर 1 बजे कलेक्टर तक जुलुस निकाला जावेगा। बैठक में मोतीलाल सोनी, रामधन सुथार, आनन्द ज्याणी, जगदीश प्रसाद वर्मा, के.के.डागा, सुरेन्द्र उपाध्याय, जय शंकर खत्री, छोटूलाल चावरिंया ने भाग लिया।
बीकानेर के फोटोजर्नलिस्ट नौशाद अली को मिला श्रेष्ठ फोटोग्राफ का अवार्ड…
‘स्वच्छता अभियान’ में बीकानेर को भारत देश में सर्वोच्च स्थान पर लाने का प्रयास में जुटा यह वार्ड…
राजस्थान : सर्द हवाओं का जोर जारी, इन 10 जिलों में सोम-मंगल को गिरेंगे ओले…
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा 6 को इसलिए आ रहे बीकानेर…





