बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस महामारी से पर्यटन सेक्टर ठप होने के बीच राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) शराब की दुकान खोलेगा। मौजूदा हालात के बीच खुद को खड़ा रखने के लिए निगम ने अभी शुरुआत करने का फैसला किया है। इसके तहत बीकानेर की होटल ढोला मारू समेत प्रदेशम में आरटीडीसी की होटल में शराब की दुकान शुरू करने की तैयारी है।
इसके लिए आबकारी विभाग ने आरटीडीसी के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इसमें भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएफएफएल) की बिक्री होगी। इसके लिए लाइसेंस फीस करीब 3 करोड़ रुपए जमा करानी है। आरटीडीसी का सालाना टर्नओवर करीब 50 करोड़ रुपए रहता आया है, लेकिन फिलहाल पर्यटन क्षेत्र से आमदनी होने की उम्मीद नहीं है। अब शराब की दुकान के जरिए सालाना तिजोरी में 25 से 30 करोड़ रुपए आने का आकलन किया गया है।