







बीकानेर abhayindia.com शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत गजनेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार सुबह गजनेर पुलिस तस्करी से शराब से लदा ट्रक पकड़ा। थानाधिकारी अमरचंद ने बताया कि सिपाही रामकुमार भादू को ट्रक में अवैध शराब भरकर ले जाने की सूचना मिली। इस सूचना पर भादू पुलिस टीम के साथ ट्रक की तलाशी में जुटी गए। सोमवार सुबह यह ट्रक कोडमदेसर फांटे पर पहुंचा, जहां भादू ने ट्रक को रूकवाते हुए तलाशी तो उसमें अवैध शराब भरा हुआ पाया गया। यहां से ट्रक चालक सहित ट्रक को जब्त कर थाने ले आए।
थानाधिकारी अमरचंद के अनुसार, ट्रक में शराब के ऊपर चावल भरा हुआ है, जिसको अभी खाली करवाया जा रहा है। उसके बाद शराब की गिनती की जाएगी। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि ट्रक में लाखों की रुपए की अवैध शराब है। उन्होंने बताया कि यह ट्रक पंजाब से गुजरात जा रहा था। जहां ट्रक चालक हनुमानगढ़ निवासी सुभाष जाखड़ पुत्र लेखराम जाखड़ (41) ने पुलिस को बताया कि यह शराब पंजाब से गुजरात ले जानी थी।
बता दें कि गजनेर थाने में तैनात सिपाही रामकुमार भादू ने इस कार्रवाई सहित अवैध शराब से भरे 26 ट्रक पकड़े है और गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में उनकी इसी माह की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। थानाधिकारी अमरचंद के अनुसार भादू को सूचना मिलने पर टीम को लेकर पूरी लगन के साथ काम में जुट जाते है और तब तक पीछा नहीं छोड़ते जब तक कार्रवाई को अंजाम नहीं दे देते।
बीकानेर क्राइम : नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ दो जनों को दबोचा





