बीकानेर abhayindia.com हमारे परिवार के सात लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। मैं और मेरी पत्नी कोविड अस्पताल में भर्ती हुए। बाकी सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया। हमें कोविड हाॅस्पिटल की सभी व्यवस्थाएं बेहतरीन लगी। जिला प्रशासन की माॅनिटरिंग और अस्तपाल प्रबंधन की बदौलत पांचवे दिन स्वस्थ होकर घर लौट आए। हमारा परिवार इन सभी का हमेशा आभारी रहेगा।
यह कहना है करणी नगर-पवनपुरी में रहने वाले उद्यमी सुगन चंद तुलसयानी का। उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उनके परिजन बेहद चिंतित थे। एक ओर स्वस्थ होने की चिंता तो दूसरी ओर प्रभावित होता व्यापार भी उन्हें परेशान कर रहा था, लेकिन प्रशासन की सलाह पर वह और उनकी पत्नी रात के समय ही सुपर स्पेशलिटी ब्लाॅक पहुंचे। जहां उन्हें हाथोहाथ बेड मिला और थोड़ी देर में इलाज शुरू हो गया। सुबह-शाम डाॅक्टर नियमित रूप से जांच करने आते और समय पर दवाईयां मिलती। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा करवाई गई सभी व्यवस्थाओं से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि वार्ड में भर्ती सभी मरीज पूर्णतय संतुष्ट दिखे।
उनकी पत्नी नीता तुलसयानी ने बताया कि कोविड अस्पताल का खाना बहुत अच्छा था। उन्होंने कभी घर से खाना नहीं मंगवाया। साफ-सफाई भी थी। चादर आदि नियमित रूप से बदले जाते। पहले-पहले बुखार रहा, लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया। चौथे दिन दोबारा सैंपल लिया गया और अगले दिन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वहां से छुट्टी कर दी गई। नीता ने बताया कि अब उनका पारिवारिक जीवन पहले की तरह हो गया है। उनके पति ने फिर से अपना काम संभाल लिया है।