बीकाने abhayindia.com औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि विभिन्न मेडिकल स्टोरधारकों द्वारा अनियमितताएं करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है।
मुटनेजा ने बताया कि गुजरो का मौहल्ला स्थित बी. के मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा बीछवाल स्थित अभिनन्दन मेडिकल एवं जनरल स्टोर में जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 28 से 30 दिसम्बर तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसमीदेसर स्थित बी सी एच मेडिकल स्टोर तथा सुदर्शना नगर स्थित जी एन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापत्र 28 व 29 दिसम्बर के लिए निलम्बित कर दिया गया है।
इसी तरह समता नगर स्थित जगदम्बा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा पीबीएम हास्पिटल रोड स्थित कन्हैया मेडिकोज की जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापन पत्र 28 दिसम्बर से 1 जनवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शेरेरा स्थित माँ ब्रहमाणी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर और कोलासर स्थित माँ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में जाॅच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापन पत्र 28 दिसम्बर से 6 जनवरी तक तथा पुगल रोड स्थित रक्षिता मेडिकल एजेन्सी का अनुज्ञापन पत्र 28 दिसम्बर से 4 जनवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।