बीकानेर abhayindia.com पानी बचाओ-बिजली बचाओ का मूल मंत्र लेकर चलने वाली राज्य सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला के गृह जिले में हजारों लीटर पेयजल सड़कों पर बह रहा है। इसके बावजूद जिम्मेवार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।
बीकानेर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में जहां बड़े-बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के मकान हैं, इनके घरों के आगे से पीने का पानी नाले के रूप में व्यर्थ बह रहा है, लेकिन इससे न तो किसी कर्मचारी को और ना ही किसी अधिकारी को तकलीफ है। यह स्थिति तो तब है जब लीकेज को ठीक कराने की शिकायत क्षेत्र के लोग कई दिन पहले करणी सिंह स्टेडियम स्थित जलदाय विभाग के दफ्तर में करवा चुके है। इसके बाद भी लीकेज को दुरुस्त करने का काम नहीं हुआ है। यह हालात केवल यहां के नहीं है, ऐसे लीकेज बडी संख्या में शहर के हर क्षेत्र में मिल जाएंगे।