Saturday, January 4, 2025
Hometrendingबीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की...

बीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की पहल…

Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com न्यायिक और विधि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि संभाग के विभिन्न विधि महाविद्यालयों से विधि स्नातक एवं अध्ययनरत विधि तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था की जाएगी। इन विद्यार्थियों के लिए सिनेमैजिक रोड स्थित ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को सांय 4 से 6 बजे तक निशुल्क कक्षाएं लगेंगी।

इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को 11 फरवरी तक आवेदन करना होगा। निशुल्क कोचिंग और परामर्श के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज सोनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर से संभाग के 15 विधि महाविद्यालयों को इसके लिए पत्र भेजे गए हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन संबंधित महाविद्यालय अथवा नोडल अधिकारी को जमा करवा सकता है। उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने डूंगरपुर में जिला कलक्टर रहते हुए भी यह व्यवस्था की थी। बीकानेर बार संघ की ओर से गत दिनों संभागीय आयुक्त को बीकानेर में यह व्यवस्था प्रारंभ करने संबंधी पत्र दिया गया था। इस पर बीकानेर में भी ऐसी कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular