Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर : पानी की मटकियों में मिले लार्वा, डेंगू को काबू करने...

बीकानेर : पानी की मटकियों में मिले लार्वा, डेंगू को काबू करने के लिए गलियों में पहुंचा चिकित्स दल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शहर में डेंगू के डंक ने लोगों की नींद हराम कर रखी है। इस पर काबू पाने के लिए शनिवार को सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम शहर में पहुंची। इस दौरान एंटी लारवा गतिविधियां की गई। साथ आमजन को जागरूक किया। सुबह जस्सूसर गेट क्षेत्र पहुंच कर नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय व आसपास के क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियां की गई। स्वास्थ्य दल में डॉ अनिल वर्मा व एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ शामिल रहे।

पानी की मटकियों में मिले लार्वा…

मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में मौजूद डेंगू संभावित रोगियों के घरों का भ्रमण करवाया। परिजनों को उनके घर में मौजूद मच्छरों की फैक्ट्रियां दिखाई और समझाया कि क्यों बीमारियां फैलती है। अधिकांश घरों में पीने के पानी की मटकियों में ही लार्वा पाए गए। डॉ.अनिल वर्मा ने आमजन को मच्छर का जीवन चक्र समझाया। मौके पर ही कुछ प्यूपा से मच्छर बनते देख आमजन को एंटी लार्वा गतिविधियों का महत्व समझ आया। एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह ने घर के सदस्यों से ही मटकियां, पक्षियों के परिंडे, कूलर, फ्रिज ट्रे, कबाड़, टायर आदि साफ करवाए जहां पानी ठहरा रहता है।

भागवत कथा मेें किया जागरुक…

इसी दौरान क्षेत्र में भागवत कथा में पहुंचकर आम जन को मच्छरों व बीमारियों पर नियंत्रण की अपील की गई।

स्काउट गाइड ने किया लार्वा का सफाया…

सीएमएचओ डॉ. चाहर दल सहित देवी कुंड सागर स्थित स्काउट एंड गाइड मंडल मुख्यालय पहुंचे जहां विद्यार्थियों को व्यवहारिक स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। उन्हें डेंगू सहित विभिन्न मौसमी बीमारियों के कारण, बचाव व सावधानियों सहित नियंत्रण की जानकारी दी गई। कैडेट की ओर से पूरे परिसर में सघन एंटी लार्वा गतिविधियां की गई। श्रेष्ठ कार्य करने वाले कैडेट्स को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

सप्ताह में 14,953 घरों का सर्वे…

डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ.लोकेश गुप्ता ने बताया कि जिले भर में एंटी लार्वा गतिविधियां की जा रहीं हैं। 114 से ज्यादा स्वास्थ्य दलों ने इस सप्ताह 14,953 घरों का सर्वे किया गया। इनमें 2,189 घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए, कुल 26,758 साफ पेयजल पात्रों व स्थानों में टेमीफोस डलवाया गया, रूके हुए गंदे पानी के 688 स्थानों पर एमएलओ डाला गया। सर्वे के दौरान कुल 787 व्यक्ति बुखार से पीडि़त पाए गए जिन्हें रेफर कर स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच करवाई गई।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular