Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingबीकानेर : गायों को खिलाई लापसी, बजरंग धोरा गोशाला में हुआ वितरण...

बीकानेर : गायों को खिलाई लापसी, बजरंग धोरा गोशाला में हुआ वितरण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com बजरंग धोरा मित्र मंडल की ओर से सर्दी के मौसम को देखते हुए गायों को लापसी खिलाई गई। मंडल के आशीष दाधीच ने अपने दादा ओम प्रकाश दाधीच (महंत बजरंग धोरा धाम) के पुण्य कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अपने जन्म दिवस के अवसर पर गायों के लिए 751 किलो लापसी का वितरण शिव गोरख गौशाला में किया गया।

ओम प्रकाश दाधीच गौ सेवा में सदैव अग्रणी रहते थे, और उन्हीं के संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए बजरंग धोरा मित्र मंडल प्रति माह गौ सेवा से संबंधित कार्य करता रहता है। इस अवसर पर मित्र मंडल के आशीष दाधीच के साथ वासुदेव ,नरसिंह,सुनील,अशोक,राम,किशन,गिरिराज उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular