बीकानेर abhayindia.com राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार किराडू के नेतृ्त्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं पार्षदों ने गुरुवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. डी. चारण से मुलाकात करते हुए विश्वविद्यालय बोम की आगामी बैठक में संविदा कार्मिकों के पारिश्रमिक वृद्धि का प्रस्ताव रखने तथा इस पर निर्णय लेने की मांग की है।
किराडू ने बताया कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय एवं इसके संघटक महाविद्यालय यूसीइटी के संविदा कार्मिकों के पारिश्रमिक वृद्धि का प्रस्ताव विधायक तथा बोम सदस्य जगदीश जांगिड़ द्वारा गत वर्ष आयोजित बोम की तीसरी बैठक में रखा गया था। बोम की चौथी बैठक में भी इस पर विचार विमर्श किया गया, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। अतः बोम की आगामी बैठक में इस पर निर्णय लिया जाए। उन्होंने बताया कि वेटनरी विश्वविद्यालय के संविदा कार्मिकों के पारिश्रमिक में वृद्धि हो गई है, लेकिन तकनीकी विश्वविद्यालय में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
किराडू ने कुलपति से विश्वविद्यालय के अशैक्षणिक कार्मिकों के वेतन में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी सहित विभिन्न बिंदुओं के संबंध में भी कुलपति से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बोम की आगामी बैठक में अशैक्षणिक कर्मचारियों के वेतन संबंधी सभी मुद्दों को रखा जाए तथा कार्मिक हित में निर्णय हो। उन्होंने यूसीईटी में कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों की पीएफ कटौती नियमानुसार किए जाने, कार्मिकों की वार्षिक वेतन वृद्धि समय पर करने, यूसीइटी और ईसीबी के निविदा कार्मिकों को समान पारिश्रमिक देने, यूसीइटी में कार्यरत सुरक्षा प्रहरियों को पीएफ नियमित जमा करवाने की मांग की।