







बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमितों के लगातार बढते आंकड़े से बीकानेर एकबार फिर सहम गया है,इससे लोगों में दशहत भी बढती जा रही है। पिछले छह दिनों से लोगों की नजर कोरोना संक्रमितों के बढते आंकड़े पर टिकी हुई और हर कोई एक दूसरे से बस एक ही सवाल पूछ रहा है….आज कितने मिले? जानकारी में रहे कि दो सप्ताह पहले कोरोना से मुक्त हुआ।
बीकानेर ग्रीन जोन की तरफ बढ रहा था, इस दरम्यान शहर के सुनारों की गुवाड़ में हुए कोरोना विस्फोट ने बीकानेर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, इसके बाद सुथारों की गुवाड़ भी कोरोना की जद में आ गई। आंकड़ों पर नजर डाले तो छह दिनों में यहां सुनारों की गुवाड़ में 27, सुथारों की गुवाड़ में 2 और कालासर गांव में 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से बीकानेर में कोरोना का कुल आंकड़ा 71 तक पहुंच गया है, इनमें से तीन जनों की मौत हो चुकी है।
बीकानेर : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर डिजिटल विचार गोष्ठी का आयोजन
अब हालात है कि सुनारों की गुवाड़ में ज्यादात्तर परिवारों के लोगों क्वॉरन्टाइन है, इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शािमल है। वहीं सुथारों की गुवाड़ में कोरोना संक्रमित मिले मुंबई प्रवासी दंपति के बाद इलाके में तीन दिन से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आने से इलाके के लोग राहत की सांस ले रहे है।
SBI बैंक का DGM कार्यालय बीकानेर में ही रहेगा यथावत : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल



