Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर : अतिक्रमण पर चलेगा जेसीबी का पंजा, जिला कलक्टर दिए निर्देश

बीकानेर : अतिक्रमण पर चलेगा जेसीबी का पंजा, जिला कलक्टर दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में न्यास व निगम द्वारा बीकानेर शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों तथा प्रस्तावित परियोजनाओं की बैठक में यह जानकारी ने कहा कि नगर विकास न्यास की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में कतिपय व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है। सभी अभियंता अपने अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हुए स्थानों को चिन्हित कर कार्यालय में दें और न्यास द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए। यह कार्य लगातार जारी रहे इसके लिए पृथक से एक दस्ता बनाया जाएगा।

इस दस्ते में यूआईटी के तहसीलदार सहित अभियंता पुलिस अधिकारी, होमगार्ड के जवान और पटवारी सहित संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता को भी शामिल किया जाएगा। अतिक्रमण का किसी व्यक्ति द्वारा विरोध किया जाए तो संबंधित थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई जाए तथा प्रकरण दर्ज करवाते समय राजकार्य में बाधा डालना लिखवा संबंधित का नाम पता भी लिखवाएं।

सूरसागर की सफाई पर सीसीटीवी से नजर

गौतम ने कहा कि सूरसागर का ऐतिहासिक स्वरूप बना रहे तथा यहां आने वाले सैलानियों को इसकी सुन्दरता व मूल स्वरूप से रूबरू होने का अवसर मिले इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाकर यहां की सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में गंदगी फैलाते हुए पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।
न्यास भूखंड एक्सचेंज नहीं करेगा
न्यास अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि न्यास द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में किसी भी व्यक्ति को लॉटरी या नीलाम से आवंटित किए गए प्लॉट को एक्सचेंज नहीं किया जाएगा। प्राय: यह देखने में आया है कि आम लोग भूखंड बदलाने के लिए अलग-अलग स्तर पर आवेदन देते हैं और न्यास कार्यालय के चक्कर निकालते रहते हैं इससे भूखंड के मालिक को परेशानी होती है साथ ही राजकार्य भी बाधित होता है।ऐसे में ऐसा कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाए तथा स्पष्ट समझाइश की जाए कि यह कार्य न्यास द्वारा नहीं किया जाता है।

यूआईटी का बनेगा मोबाइल ऐप बनेगा

गौतम ने बताया कि यूआईटी द्वारा एक मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा जिसमें आमजन के लिए यूआइटी से जुड़ी समस्त जानकारी होगी तथा नीलामी सूचना भी ऐप पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर में कुल 108 पार्क के रखरखाव का कार्य यूआईटी देखेगी। साथ ही रतन बिहारी पार्क के समस्त रखरखाव का कार्य भी यूआईटी देखगी। इस दौरान पुरातत्व महत्व के फाउंटेन आदि का मूल स्वरूप ना बिगड़े इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। न्यास अध्यक्ष ने निर्देश दिए 1 दिसम्बर के बाद नगर विकास न्यास द्वारा जो भी निर्माण कार्य करवाया जाएगा, कार्यस्थल पर डीएलपी की अवधि अंकित की जाए, जिससे आम आदमी को इस सम्बंध में जानकारी मिल सके और यह समयावधि पूरी होने से पहले निर्माण कार्य में कोई कमी पाए जाने पर आम आदमी इसकी शिकायत सम्बंधित एंजेसी को कर सके। गौतम ने कहा कि डीएलपी के जो भी कार्य आते हैं उनकी सूची उपलब्ध करवाई जाए।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular