Monday, March 31, 2025
Hometrendingबीकानेर : जार का सदस्यता अभियान 10 सितम्बर तक

बीकानेर : जार का सदस्यता अभियान 10 सितम्बर तक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जर्नलिस्टस  एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की बीकानेर इकाई का सदस्यता अभियान 10 सितम्बर तक चलेगा। इस सदस्यता अभियान के लिए जार के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अली पठान को संयोजक बनाया गया है।

जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने बताया कि संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आगामी 12 सितम्बर को जयपुर में होगी।  इस बैठक में सभी जिलों के सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी। जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी ने बताया कि सदस्यता अभियान के संयोजक मोहम्मद अली पठान को अंतिम तिथि से पहले सभी सदस्य फार्म जाम करवा देवें।

बीकानेर : प्रभारी मंत्री कल राजीव गांधी सेवा केन्द्र में करेंगे जनसुनवाई

बीकानेर abhayindia.com जिला प्रभारी मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को पोकरण से सुबह 11 बजे  रवाना होकर दोपहर 2 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।

प्रभारी मंत्री दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद शाम 4 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा भी उपस्थित रहेंगे। प्रभारी मंत्री सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

बीकानेर : विश्व प्रसिद्ध करणी माता का मंदिर भी 20 सितंबर तक रहेगा बंद

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान सरकार ने 7 सितंबर से मंदिर खोलने के निर्देश दिए है। लेकिन बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमित के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट व कमेटियों ने मंदिरों को कुछ दिनों के लिए और बंद रखने का निर्णय ले रही हैं।

सालासर हनुमान जी मंदिर, पूनरासर हनुमान जी मंदिर के बाद अब बीकानेर के देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता के मंदिर को 20 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय मंदिर कमेटी द्वारा लिया गया है। कमेटी के नरेश दान इस संबंध में जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया है। जिसमें बताया गया है कि फिलहाल जिले में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए दर्शनार्थियों के स्वास्थ्य के लिए मंदिर बनाना उचित नहीं होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular