








बीकानेरAbhayindia.com सामाजिक न्याय कल्याण मंत्री जेल मंत्री टीकाराम जूली का जन्मदिन पर मंगलवार को कांग्रेस ए ब्लॉक की ओर से नखत बन्ना मंदिर के समीप स्थित नायकों के मोहल्ले में बच्चों को फल वितरित किए और चॉकलेट बांटी।
इसमें शहर कांग्रेस सचिव मनोज चौधरी, वार्ड नंबर 7 के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण गहलोत, नेमीचंद, सुरजा राम नायक, हनुमान मेघवाल, भरत चांगरा, रुकमा देवी नायक, शारदा नायक आदि शामिल हुए। एक अन्य कार्यक्रम में केक वितरण किया गया, इसमें जितेंद्र नायक, मनोज नायक आदि ने गायों को गुड़ खिलाया गया।





