







बीकानेर abhayindia.comआईआरएफसी कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 18 जनवरी को खुल गया है।
पीएस इनवेस्टमेंट के पीयूष शंगारी के अनुसार निवेश 20 जनवरी तक इसे सब्सक्रिप्शन कर सकते हैं। आईआरएफसी के लिए 25-26 रुपए के प्राइस बैंड में 575 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकेंगे। इस प्रकार एक लॉट के लिए निवेशकों को 14950 रुपए निवेश करने होंगे।
अलॉटमेंट के चांसेस को बढ़ाने के लिए अपने सभी फ़ैमिली मेंबर्स के नाम से एक एक एप्लिक्केशन जरूर लगाएं।



