








बीकानरे abhayindia.com कोरोना आपदा ने फलों के कारोबारी कमर तोड़ कर रख दी है, इसका असर बीकानेर में देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुुसार देश व प्रदेश के कई शहरों में फल विक्रेताओं के कोरोना संक्रमित होने की खबरों के बाद लोगों ने फलों से दूरिया बना ली है। इसका असर पूगल रोड़ फल सब्जी मंडी में देखने को मिल रहा है, वहीं लॉकडाउन के कारण पूगल फल सब्जी मंडी में फलों की आवक घटकर अब 50 से से 60 फीसदी ही रह गई है।
व्यापारियों का कहना है कि कोरोना आपदा के लॉकडाउन में केले की आवक घटकर 50 से 60 फीसदी, अंगूर की 40 से 45 फीसदी, अनार की 25 से 30 फीसदी और सेब की आवक 30 से 35 फीसदी रह गई है। वहीं परिवहन लागत बढऩे से उपभोक्ताओं को भी फल महंगे मिल रहे हैं।
बीकानेर : अगरचन्द भैरूदान सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था ने पीएम कोष में दी 1,01,000/- सहयोग राशि





