Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर : भाजपा पार्षद ने दी जिला मुख्यालय पर धरने की चेतावनी 

बीकानेर : भाजपा पार्षद ने दी जिला मुख्यालय पर धरने की चेतावनी 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा में प्रशासन के स्तर पर वितरित की जा रही राशन सामग्री के मामले में भेदभाव करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा पार्षद मुखरित रूप से आरोप लगा रहे है कि राशन सामग्री वितरण में हमारें वार्डो के साथ भेदभाव बरता जा रहा है।
इस बारे में प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बावजूद सुनाई नहीं हो रही है। इस सिलसिलें में सोमवार को वार्ड नंबर 4 के भाजपा पार्षद ने हरिओम कड़ेला जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया कि मेरे वार्ड में 90 फीसदी लोग गरीब और मजदूर वर्ग है, जो राशन सामग्री के लिये लगातार चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हेंं पर्याप्त राशन सामग्री मुहैया नहीं करवाई जा रही है।
हरिओम ने चेतावनी दी है कि अगर मेरे वार्ड के जरूरमंदों को पर्याप्त राशन सामग्री मुहैया नहीं करवाई गई तो जिला मुख्यालय पर धरना शुरू कर दूंगा। इससे पहले भाजपा पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य, परमेश्वरी देवी आचार्य, रामदयाल पंचारिया भी नगर निगम प्रशासन पर राशन सामग्री वितरण में भेदभाव बरतने का आरोप लगा चुके है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular