








बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा को निर्देश दिए कि वर्तमान में कोविड-19 का जो ट्रेंड चल रहा, इसमें रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में पीबीएम अस्पताल में वर्तमान क्षमता के अतिरिक्त 200 रोगियों को रखने व्यवस्था और कर ली जाए ताकि पॉजिटिव रोगी आए तो उन्हें वहां स्थानांतरित किया जा सके।
कलक्टर मेहता ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रोगियों को भर्ती करने के लिए माकूल व्यवस्था रखें ताकि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो। कुछ और भवनों को कोरेटिंन सेंटर के रूप में सृजित करना पड़ सकता है। इसलिए तत्काल क्वारेंटाइन सेंटर के लिए भवनों को चिन्हित कर उन्हें अधिग्रहण किया जावे।
राजस्थान विधानसभा : आज पारित होंगे ये आठ विधेयक, नहीं होगा प्रश्नकाल, शून्यकाल…
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के पांचवें सत्र की आज होने जा रही तीसरी बैठक में आठ विधेयक पारित किए जाएंगे। खबरों के मुताबिक, सोमवार को सदन की बैठक में प्रश्नकाल व शून्यकाल नहीं होगा। संभावना यह जताई जा रही है कि विधेयक पारित होने के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगा।
आपको बता दें कि हाल में प्रदेश में चले सियासी संकट के बाद सरकार ने राज्यपाल से सदन बुलाने का आग्रह किया था। सदन की 14 अगस्त को हुई पहली बैठक में सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया था। इसके बाद 21 अगस्त को कोरोना महामारी पर चर्चा के दौरान सदन हंगामेदार रहा। सरकार के जवाब के बाद सदन में आठ बिल पारित होने थे, लेकिन सदन को 24 अगस्त तक स्थगित कर दिया।
- राजस्थान माल और सेवा कर द्धित्तीय संशोधन विधेयक-2020
- राजस्थान माल और सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक-2020
- राजस्थान विधानसभा अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन संशोधन विधेयक-2020
- राजस्थान विशेष न्यायालय निरसन विधेयक-2020
- राजस्थान भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक-2020
- राजस्थान स्टांप संशोधन विधेयक-2020
- राजस्थान आबकारी संशोधन विधेयक-2020 व राजस्थान कृषि उपज मंडी द्वितीय संशोधन विधेयक-2020
- विधायकों को 13 दिन का भत्ता मिलेगा





