








बीकानेर abhayindia.com धर्मनगरी कहा जाने वाला बीकानेर औद्योगिक विकास भले ही निचले पायदान पर हो मगर शराब की खपत में प्रदेशभर के टॉप शहरों की केटेगरी में शामिल है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले के गैर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में शराब के ठेके खुलने के बाद यहां तीन दिनों के अंतराल में अंग्रेजी शराब, बीयर और देशी शराब की बंपर बिक्री हुई है।
…और बीकानेर जेल में अचानक बजने लगा खतरे का सायरन, मचा हड़कंप
जिला आबकारी कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बीकानेर में तीन दिनों में 243.96 लाख रूपये की शराब बिक चुकी है। आगामी दिनों में यह आंकड़ा दुगुना बढने की संभावना है। वहीं अगर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के शराब ठेके खुलने की छूट मिल जाती तो शराब बिक्री में अप्रत्याशित इजाफा दर्ज होता। लॉकडाउन के बाद सोमवार को शराब की दुकानों के शटर खुलते ही शराब बेचने में बीकानेर जिला भी शीर्ष पर रहा।
बीकानेर में मर्डर का खुलासा : बेवफाई से खफा होकर घोंट दिया गला, नहर में बहा दी लाश
ज्यादातर ठेकों में पहले ही दिन स्टॉक खत्म हो गया। दूसरे दिन भी आबकारी डिपो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, बीयर और देशी शराब की खेप उठी। इससे आबकारी विभाग के खजाने में करोड़ो रूपये की आमदनी से विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है, वहीं तीन दिनों की बंपर ब्रिकी से शराब कारोबारियों के चेहरे खिल उठे।
कोरोना संक्रमितों की रिकवरी में राजस्थान देश भर में अव्वल : चिकित्सा मंत्री
जानकारी में रहे कि लॉकडाउन के तीसरे फेज में छूट मिलने के बाद दुकानें खुलने पर सोमवार को शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ी, जो मंगलवार को कम हो गई। बुधवार और गुरूवार को सामान्य दिनों की तरह ही दुकानों पर शराब बिकी। शराब की उपलब्धता के चलते बिकवाली सामान्य रही। शराब की दुकानों पर दोपहर बाद एक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंचे। यहां भी सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाकर शराब की बिक्री करवाई गई।
जबकि सोमवार को पहले दिन तो शराब खरीदने वालों का सैलाब उमड़ गया था और शौकीनों ने दुकानों पर जमकर खरीदारी की। इसके अलग दिन मंगलवार को भी शराब की दुकानों के बाहर भीड़-भाड़ रही। कोई पेटी में तो कोई गाडिय़ों की डिग्गी में रखकर शराब ले जाते हुए नजारे आम दिखे। इस दौरान बंपर बिक्री को आबकारी विभाग ने इसे शुभ माना। नए सत्र की दुकानें लॉकडाउन के चलते मई में शुरू हुई, लेकिन शुरुआत के दिनों में ही बंपर बिक्री ने शराब ठेका संचालकों को एक ही झटके में मंदी की मार से उबार दिया।
Corona Case In Rajasthan : आज सुबह 38 नए केस, सीएम गहलोत ने देर रात लिया ये महत्वपूर्ण फैसला…
जानकार सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पहले दिन तो व्यास कॉलोनी, पवनपुरी समेत कई शराब ठेकों पर शुरुआत में आवंटित किया स्टॉक ही खत्म हो गया। इन दुकानों पर आबकारी विभाग ने मंगलवार शाम को ही नया स्टॉक पहुंचा दिया। जिसके यहां मंगलवार को माल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि शराब के लिये मारामारी के दौर में शौकीनों ने भारी मात्रा में स्टॉक कर लिया है।





