Tuesday, March 4, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : नगर निगम चुनाव में इस पार्टी ने भी कसी कमर, अब...

बीकानेर : नगर निगम चुनाव में इस पार्टी ने भी कसी कमर, अब तक 39 आवेदन …

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महानगर शहर अध्यक्ष व प्रेस प्रवक्ता अताउल्ला ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवम्बर तक रहेगी, जिसमें बीएसपी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि अब तक 80 वार्डों में से 39 आवेदन प्राप्त हुए है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पार्टी की ओर से चुनावी प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक में मनोज श्रीदेव ने एकजुट होकर चुनाव लडऩे का आह्वान किया। बैठक के दौरान राजकुमार, बंशीलाल प्रजापत, अनिल लिलड़, मो. फैजान, अकील अहमद, पवन कुमार ओझा, मोहनलाल, मनोज चन्दल, मो. अकरम, दनिश अबरार आदि मौजूद रहे।
रिश्तों के दम पर टिकट पाने की मची हौड़
नगर निगम चुनावो के लिये भाजपा और कांग्रेस की टिकटों के लिये चल रही मारामारी के लिये  लिए मांगे गए आवेदन प्रक्रिया में अधिकांश टिकार्थियों ने खुद को समाजसेवा का पर्याय बताया है। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सक्रियता भूमिका निभाने का दावा किया गया है। इन दावेदारों के बायोडाटा में कई रोचक पहलू भी पढऩे को मिले।

नगर निगम चुनाव : दावेदार टिकट पक्की कराने के लिए जयपुर तक लगा रहे जोर

बीकानेर : मच्छरों की भरमार, पीबीएम होस्पीटल में हर जगह लगी रही लंबी कतार

बीकानेर : महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज पर टिकी ‘दुनिया की नजरें’

बीकानेर : सावों से पहले ‘चमका’ सोना, सात माह में लगाई 6 हजार की छलांग

एक दावेदार ने अपने नाना तो किसी ने अपने पति, ससुर, जेठ, भाई, दादा, बहन और भांजे की राजनीति सक्रियता के बलबूते पर टिकट का हकदार बताया है। चुनावी मैदान में पार्टी की टिकट लेकर समाजसेवा के काम को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने का दावा भी किया जा रहा है। कई ऐसे भी आवेदक आए जो अपने साथ साथ बेटे, बहू, पति के लिए भी टिकट मांग रहे थे। इस दौरान एक पार्षद ने अपने साथ साथ बेटे के लिए दूसरे वार्ड से, एक पार्षद ने अपने ससुर के लिए, एक पार्षद ने अपनी पत्नी के लिए, पार्षद के समर्थक भी अब बगावत का झंडा लेकर टिकट मांगने की दौड़ में आ गए है। महिला मोर्चा की महिलाओं ने भी टिकट के लिए दावेदारी की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular