Saturday, April 19, 2025
Hometrendingबीकानेर : काम कराने के नाम पर कोई पैसे मांगे तो करें...

बीकानेर : काम कराने के नाम पर कोई पैसे मांगे तो करें बीकेईएसएल में शिकायत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में बिजली आपूर्ति कर रही निजी बिजली कम्पनी बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति कम्पनी से सम्बंधित कोई काम या विजीलेंस की राशि कम कराने के नाम पर फील्ड में पैसे मांगता है तो वे ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल बीकेईएसएल में शिकायत करें और नजदीकी पुलिस थाने में इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कराए।

बीकईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायतें आ रही है कुछ लोग काम कराने या विजीलेंस की राशि कम कराने के नाम पर उपभोवताओं से पैसे की मांग करते हैं। कुछ लोग उनके झांसे में आ भी जाते है। बीकेईएसएल के उपभोवताओं से जुड़े सभी कार्य निर्धारित शुल्क लेने व उसकी रसीद देकर ही किए जाते हैं। फील्ड में कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोई भी राशि स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। सभी तरह के शुल्क कम्पनी के कैश काउन्टर पर ही जमा किए जाते हैं और उसकी अधिकृत रसीद भी दी जाती है।

उन्होंने उपभोक्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि कोई बाहरी व्यक्ति बीकेईएसएल का कर्मचारी बनकर उनसे किसी के काम कराने नाम पर राशि मांगता है तो उसे कोई राशि नहीं दे बल्कि इसकी शिकायत तत्काल कम्पनी के मोबाइल नम्बर 9610013354 पर सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक कर सकते है, जिससे अगर यह वास्तव में कम्पनी का कर्मचारी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और बाहरी व्यक्ति है तो पुलिस कार्रवाई कर सके।

चौधरी ने कहा कि उपभोक्ताओ से जुड़े सभी कार्य जोधपुर डिस्कॉम व विद्युत अधिनियम 2003 के नियमों के तहत निर्धारित शुल्क लेकर ही किए जाते हैं। अगर किसी उपभोक्ता को अपने कार्य से सम्बंधित शिकायत है तो वे इस बारे में कम्पनी के सम्बंधित कार्यालय में ही सम्पर्क करें।

बीकानेर पुलिस : तीन थानों के प्रभारी बदले, एसपी ने किए आदेश

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पुलिस महकमे में बदलाव का दौर जारी है। इसी क्रम में आज तीन पुलिस थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। एसपी प्रीति चंद्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुक्‍ताप्रसाद पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार को जामसर, बीछवाल थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक धर्मेन्‍द्र सिंह को गजनेर तथा नाल पुलिस थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक हंसराज धानक को कोलायत पुलिस थाने का प्रभारी लगाया गया है।

राजस्‍थान : इस महीने भी सरकार को पास करनी होगी ये बड़ी “परीक्षा”…

जयपुर। राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के बाद अब प्रदेश की गहलोत सरकार के सामने इस महीने भी एक और बड़ी “परीक्षा” पास करने की चुनौती खड़ी है। आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को होने जा रही है। 5 हजार 378 पदों के लिए होने वाली इस सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 घंटे की दो-दो पारियों में होगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसी तरह 24 अक्टूबर को भी इसी समय पर दो पेपर होंगे। परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक खबर या जानकारी पर विश्वास नहीं करें। चयन बोर्ड द्वारा क्षेत्रीय स्तर के मीडिया में जारी खबरों और बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञप्ति को ही अधिकृत माना जाए। परीक्षार्थी किसी भी तरह की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in देख सकते हैं।

बीकानेर : मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा विदेश में पढऩे का मौका, राज्य सरकार उठाएगी खर्च, इस योजना के लिए 22 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन…

बीकानेर : घर-घर हुई घट स्थापना, शारदीय नवरात्रा अनुष्ठान शुरू, देवी मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना…

बीकानेर : गंगासिंहजी के जमाने से बसे हुए लोगों को भी नहीं मिल रहे पट्टे, भाजपा ने कलक्‍टर और आयुक्‍त से…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular