Tuesday, April 8, 2025
Hometrendingबीकानेर : कोरोना खौफ से ट्रेवल्स बसों में खत्म हो गया हाउसफुल...

बीकानेर : कोरोना खौफ से ट्रेवल्स बसों में खत्म हो गया हाउसफुल का खेल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अधिकांश लोगों ने गैर जरूरी लम्बी दूरी की यात्राओं से दूरी बना ली है। इसका सीधा असर ट्रेवल एजेंसियों पर नजर आ रहा है। पिछले सप्ताह तक जो बसे हाउसफुल चल रही थी उनमें अब आधी से ज्यादा सीटें खाली नजर आ रही है। लग्जरी एसी बसों में बुकिंग गिरकर मात्र 20 फीसदी रह गई है। इसके चलते संचालकों को बसों को रद्द करना पड़ रहा है।

ट्रेवल्स संचालकों के अनुसार, पिछले तीन चार दिनों से निजी लग्जरी बसों का संचालन कोराना वायरस के कारण पूरी तरह बेपटरी हो गया है। यात्री नहीं मिल रहे हैं। बसों की ऑनलाइन बुकिंग होती है। लेकिन पिछले 10 दिनों से लगातार बुकिंग में गिरावट आ रही है। अब तो हालात ये हैं कि लग्जरी एसी बसें जिसमें 45 सीटें होती है, उसकी बुकिंग 3 यात्रियों तक आ गई है। ऐसे में संचालक बसों को रद्द कर रहे हैं।

कोरोना को हराना है : दुबई से श्रीडूंगरगढ लौटे युवक की बीकानेर में कराई स्क्रीनिंग

ट्रेवल एजेंसियों ने यात्रियों की लगातार कमी को देखते हुए किराया भी 50 फीसदी कम कर दिया। इसके बावजूद यात्री नहीं मिल रहे हैं। खासकर बीकानेर-दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद,  मुंबई,  सूरत व अन्य लम्बी दूरी की बसों को यात्री नहीं मिलने पर रद्द करना पड़ रहा है। इधर, कोरोना अलर्ट के मद्देनजर बीकानेर के मिलन ट्रेवल्स ने 22 से 29 मार्च तक अपनी सारी बस सेवाएं रद्द कर दी है। मिलन के संचालक मयूर सहल ने बताया कि देश जिस महामारी के दौर से निकल रहा है, हम सभी के लिए चिंतनीय है। हमें अपने तथा अपनों की रक्षा के लिए कुछ सख्त फैसले करने ही होंगे। इसे देखते हुए मिलन ट्रेवल्स ने बस सर्विस बंद रखने का फैसला किया है।

भाजपा नेता को धमकाने के मामले में कांग्रेस पार्षद थाने में तलब

…इसलिए बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट होंगे आधा दर्जन जेलों के सैकड़ों बंदी

बीकानेर कोरोना अपडेट : सीएम की वीसी, कलक्‍टर-एसपी ने आमजन से ऐसे की समझाइश…

कोरोना को हराने के लिए सूरज टाकीज प्रबंधन ने कलक्‍टर के समक्ष रखी ये पेशकश…

बीकानेर : आरएएस अधिकारी की कोठी के किचन में आग, ऐसे पाया काबू…

कोरोना को देखते हुए उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने की व्यापारियों से ये अपील…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular