








बीकानेर abhayindia.com आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय जय नारायण व्यास कॉलोेनी की प्राथमिक कक्षाओें केे विद्यार्थियोें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गाया। राजकीय जिला आयुुर्वेेद चिकित्सालय बीकानेेर की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुुबाला शर्मा केे निर्देेशानुुसार डॉ रंजना नरुला, डॉ दीपिका शर्मा एवं सरस्वती कुुमारी (नर्स) द्वारा प्राथमिक कक्षाओें केे लगभग 200 विद्यार्थियोें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
विद्यार्थियोें कोे दैैनिक परिचर्या, सदवृृत एवं स्वास्थ्य सरंक्षण केे बारेे मेें सरल एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियोें कोे इस बारेे मेें बताया गया कि स्वस्थ जीवन ही सबसेे उत्तम होेता हैै। चिकित्सकोें द्वारा माह मेें एक बार विद्यालय केे विद्यार्थियोें का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि नेे कार्यशाला मेें पधारेे जिला आयुुर्वेेदिक चिकित्सालय केे अधिकारियोें का आभार प्रकट किया।
बीकानेर : राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
बीकानेरी होली : खेलनी सप्तमी से होगा होली का आगाज, मां नागणेचीजी को गुलाल अर्पण कर…
मौसम का मिजाज : दो दिनों में 18 जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
राजस्थान विधानसभा : अब वाहन के साथ हेलमेट मिलेगा फ्री…





