बीकानेर abhayindia.com जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह कैंप लगाकर सैंपलिंग लेने का काम कर रहा है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा के अनुसार जिस क्षेत्र से संक्रमित मिल रहा है उन क्षेत्रों में सैंपल लिये जा रहे है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
उन्होंने बताया आज कचहरी परिसर के पीछे स्थित फोर्ट डिस्पेंसरी, रामपुरा, 7 नम्बर डिस्पेंसरी व अन्त्योदय नगर स्थित चन्द्र भानु बेसिक इंग्लिश स्कूल में कोरोना सैंपल का कैंप लगा रखा है। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी कैंप लगाकर सैंपलिंग की जा रही है।
बीकानेर : सस्ते राशन के लिये उमड़ी भीड़ ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
डॉ. मीणा ने बताया कि जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजीटिव मरीजों में ज्यादात्तर प्रवासी है जो कि बाहर से यहां आए है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों से अपील है कि पहले सैंपलिंग करवाये और फिर अपने घर जाईए।