बीकानेर abhayindia.com सट्टेबाजी और जुएबाजी के मामले में बीकानेर की छवि खराब करने वाले नामी सटोरिये अब ऑनलाइन जुएबाजी का कारोबार बढ़ाते हुए यहां की साख पर बट्टा लगाने में जुट गए हैं। बीकानेर में बीते कुछ समय से ऑनलाइन जुएबाजी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। शहर में ऐसे अनेक इलाके हैं, जहां दुकानों-मकानों में ऑनलाइन जुएबाजी के ठिकाने चल रहे है। हालात यह है कि ऑनलाइन जुएबाजी का यह ट्रेंड शहर के जुआरियों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
जानकारी में रहे कि दिवाली के सीजन में पुलिस ने शहर के ऑनलाइन जुएबाजी के कई ठिकानों को पर्दाफाश कर जुआरियों को दबोचा था। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद शहरभर में चलने वाले जुएबाजी के ऑनलाइन ठिकाने के कुछ माह के लिये बंद हो गए, लेकिन अब बड़े पैमाने पर फिर से आबाद हो गए हैं। जहां हजारों जुआरियों दिनभर लाखों रूपये के दाव लगाते है।
बताया जाता है कि कैसिनो की तर्ज पर चलने वाले ऑनलाइन जुए के ठिकानों पर कम्प्यूटर के जरिये दाव लगाए जाते है। ऑनलाइन जुआ कम्प्यूटर और मोबाइल पर एक साइट का लिंक तैयार करने के बाद शुरू होता है ज्यादा से ज्यादा लोगों को उससे जोडऩे का काम। एक से नौ व शून्य के नंबरों पर लगता है दाव। और फिर होता है करोड़ों की हार-जीत का फैसला। इसमें बड़ी बात यह है कि साइट के लिंक से लोगों को जोडऩे वाले व्यक्ति को कभी घाटा नहीं होता और उसकी कमाई बढ़ती रहती है। जो जीतता है उसे एक के बदले नौ रुपए मिलते हैं, जो हारता है उसे सब कुछ गंवाना पड़ता है।
सटोरियों ने अपनाया हाइटेक तरीका
कुछ समय से पुलिस की निगरानी और मुखबिरी तंत्र मजबूत होने से अब सट्टा व जुआ व्यवसाय से जुड़े लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं। अब ताश के पत्तों, पर्चियों व भीड़-भाड़ के माहौल से दूर सटोरियों व जुआरियों ने ऑनलाइन जुएबाजी का फंडा अपना लिया और शहरभर में इनका जाल कई जगहों पर फैला हुआ है।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम में नहीं गया कोई भी मंत्री, ये थी असली वजह…