Sunday, April 20, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : पार्षद सुधा के नेतृत्व में हर्ष बंधुओं ने थाने में...

बीकानेर : पार्षद सुधा के नेतृत्व में हर्ष बंधुओं ने थाने में लगाई सैनेटाईजर मशीन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पार्षद सुधा आचार्य के नेतृत्व में नयाशहर थाना परिसर में हर्ष बंधुओं ने हैंड सैनेटाईजर की मशीन लगाई। मुरलीधर व्यास नगर के दो युवा जो कि इंजीनियर नहीं है परंतु इनका सामाजिक हित में किया गया कार्य किसी इंजीनियर के कार्य से कम भी नहीं है।

राजकुमार हर्ष और श्याम सुंदर हर्ष ने मिलकर घर पर ही मशीन बनाई है उससे सैनेटाईजर की बोतल को हाथ लगाए बिना ही सैनेटाईजर प्राप्त किया जा सकता है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता जे. पी. व्यास ने सेटेलाइट अस्पताल, जस्सुसर गेट, बीकानेर मे दो मशीनें लगवाने की घोषणा की। नयाशहर थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र सिंह ने मशीन को समाजोपयोगी बताया।

बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव का एक और केस आया सामने, कोलायत के…

इस अवसर पर जस्सुसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, राजकुमार पारीक , पार्षद प्रदीप उपाध्याय, रघुनाथ सिंह सहित कर्मवीर पुलिस योद्धा भी उपस्थित थे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular