Monday, January 6, 2025
Hometrendingबीकानेर : गुलाब गहलोत स्मृति निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कल...

बीकानेर : गुलाब गहलोत स्मृति निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कल…

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गुलाब गहलोत चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर और cc के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब गहलोत की स्मृति में आनंद निकेतन में निशुल्क नेत्र चिकित्स शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान सुबह सुबह 9 से 10 बजे तक श्रद्धांजलि सभा होगी।

ट्रस्ट के योगेश गहलोत के अनुसार दस बजे बाद शिविर शुरू होगा। इसमें नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच होगी, इसमें जरुरतमंद मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण अगले दिन किया जाएगा। लैंस प्रत्यारोपण आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय गंगाशहर में किया जाएगा।
गौरतलब है कि गुलाब गहलोत राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रहे है।

जरुतमंदों के हमसफर…

गुलाब गहलोत एक ऐसी शख्सियत थे, जो हमेशा ही जरुरतमंदों के लिए फिकरमंद रहते थे, वक्त पडऩे पर उनके साथ खड़े नजर आते थे। अपनी कार्य शैली, मृदुभाषी व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व के चलते उन्होंने अपना एक मुकाम बनाया। हलांकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता थे, लेकिन जरुतमंदों के लिए पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सेवा कार्य करने में तत्पर रहते थे। गहलोत सामाजिक, राजनैतिक, व्यापारिक संगठनों व हर वर्ग के व्यक्तियों की सेवा में सदैव सक्रिय भागीदारी निभाते थे।

पहली पुण्य तिथि पर नमन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular