Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर को मिली नई पीसीआर मशीन, अब शीघ्र आएगी कोरोना संक्रमितों की...

बीकानेर को मिली नई पीसीआर मशीन, अब शीघ्र आएगी कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमितों की अधिक से अधिक सेंपलिंग व शीघ्र जांच रिपोर्ट के लिए जिला मुख्यालय पर एक नई पीसीआर जांच मशीन लगाई गई है। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि डीएमएफटी फंड से 22 लाख रुपए से अधिक की लागत से खरीदी गई इस मशीन के जरिए सैंपल रिपोर्ट अधिक गुणवत्ता परक और शीघ्र प्राप्त की जा सकेगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि इस मशीन से लगाए जाने से पूरे संभाग को फायदा मिल सकेगा और अधिक संख्या में सैंपलिंग का जल्द परिणाम जारी किया जा सकेगा। कोरोना वायरस संक्रमण स्थिति की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने रविवार को नगर विकास न्यास सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ए. एच. गौरी, सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एसएस राठौड़ के साथ बैठक की।

उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक संदिग्धों के  सैंपल  लिए जाकर गुणवत्ता परक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त हो। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेट) किट और एन 95 मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिला कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जो भी अन्य आवश्यक उपकरण चाहिए उन्हें तुरंत प्रभाव से क्रय किया जाए।

राजूवास स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब का भी हो उपयोग

जिला कलेक्टर ने कहा कि राजूवास में एक माइक्रोबायोलॉजी लैब स्थित है। यह सुनिश्चित करें कि टेस्टिंग रिपोर्ट में आवश्यकता पड़ने पर इस लैब को उपयोग में लिया जाए। इसके लिए पहले से ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली जाए और इस लैब को उपयोग के लिए पूरी तरह तैयार रखा जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में इस लैब को काम में लिया जा सके।

निजी चिकित्सा कर्मियों और अस्पतालों के लिए प्राचार्य अधिकृत

जिला कलेक्टर ने निजी चिकित्सालयों और चिकित्सा कर्मियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले संसाधनों का अधिग्रहण करने के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एसएस राठौड़ को अधिकृत किया है। गौतम ने बताया कि निजी चिकित्सालयों के डॉक्टरों तथा पैरामेडिक स्टाफ द्वारा काम में लिए जाने वाले उपकरणों या निजी चिकित्सालयों को आवश्यकता पड़ने पर प्राचार्य द्वारा अधिकृत करने की कार्यवाही की जाएगी।

रोकथाम और बचाव और प्रबंधन

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जिले में कोरोनावायरस संक्रमण बचाव रोकथाम उपचार और प्रबंधन के लिए पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग को पूर्णतः समर्पित घोषित किया है।

CoronaVirus Case In Bikaner : बीकानेर में कोरोना वायरस पॉजीटिव के पांच केस और आए सामने…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular