Tuesday, April 8, 2025
Hometrendingबीकानेर : गौशालाएं अनुदान को तरसी, अब आंदोलन करने की चेतावनी... 

बीकानेर : गौशालाएं अनुदान को तरसी, अब आंदोलन करने की चेतावनी… 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com गौशाला संघ बीकानेर ने राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया है कि राज्य सरकार के द्वारा एक सुंदर कार्य गौ संवर्धन निधि 2016 के अंतर्गत राजस्थान में संचालित गौशालाओं को अनुदान देकर किया जा रहा है। यह महती योजना वर्तमान के करोना महामारी में गोवंश के लिए वरदान सिद्ध हो रही है, परंतु बीकानेर जिले में सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के सही संचालन नहीं होने से सरकार की छवि खराब हो रही है।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार जोशी ने बताया कि जब सरकार ने गौशालाओं को राहत देने के लिए 3 माह का अनुदान तुरंत प्रभाव से जारी कर दिया, परंतु स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण से यह अनुदान समय पर गौशालाओं को नहीं मिल पा रहा है।
जोशी ने बताया कि 13 अप्रैल से सरकार ने 2 माह का अनुदान फिर से जारी कर दिया उसकी राशि का पत्र भी पशुपालन विभाग के पास आ चुका है।  परन्तु आज 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उस राशि के लिए जिला गोपालन समिति की बैठक भी नहीं बुलाई जा सकी है। और ना ही बिल बाउचर मांगने हेतु आदेश जारी किए जा रहे हैं। जबकि बीकानेर संभाग के चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में बिल बाउचर लेने के आदेश भी जारी हो चुके हैं।
यदि इसी तरह विभाग की लापरवाही बनी रही तो गौशालाओ मे अनुदान के अभाव में आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। इस कारण से गौशालाओं में रोष व्याप्त है। जो बिना वजह सरकार के खिलाफ आंदोलन को आमंत्रित किया जा रहा है।संगठन के सचिव महेंद्र सिंह लखासर ने बताया कि गोशाला के कार्य से अनभिज्ञ अधिकारियों के कारण इस प्रकार से सरकार की योजनाओं का मजाक बनाया जा रहा है।
संगठन के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना ने कहा कि संगठन ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, सचिव गोपालन, गोपालन निदेशक को 17.04.2020 को व 28.04.2020 को एक निवेदन का ज्ञापन प्रेषित किया था। उसमें बीकानेर जिले में सर्वे व भौतिक सत्यापन से वंचित 42 से अधिक गौशालाओं का सर्वे करवाने के लिए निवेदन किया गया था।
जिस पर  राज्य  प्रशासन के आदेश की पालना में निदेशक गोपालन जयपुर ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक व गोपालन विभाग बीकानेर शाखा को सर्वे करने का आदेश किया। परन्तु उस आदेश के तहत बीकानेर जिले के अधिकारियों ने शेष बची गौशालाओं का सर्वे करने की औपचारिकता ही पूर्ण की, वास्तव में पूर्ण सर्वे नहीं किया।
आज के इस विषय में सत्यनारायण स्वामी डूंगरगढ़, बलदेव दास भादाणी बीकानेर, अभय सिंह पंवार लुणकनसर, सुखदेव महाराज कोलायत, जुगल किशोर पारीक नोखा और शंकर पारीक खाजूवाला ने भी सरकार के इस तरीके पर रोष व्यक्त किया।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular