Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingबीकानेर : तैराकी प्रतियोगिता में गौरव, देवेंद्र, नैऋति, भजनीता रहे अव्‍वल

बीकानेर : तैराकी प्रतियोगिता में गौरव, देवेंद्र, नैऋति, भजनीता रहे अव्‍वल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला स्तरीय महिला पुरुष सीनियर तैराकी की प्रतियोगिता रविवार को राजीव गांधी तरणताल पर संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ वेटलिफ्टिंग कोच गुरु बालक ओझा ने किया। प्रतियोगिता में महिला-पुरुष दोनों वर्गों से 20 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

जिला तैराकी संघ के सचिव व कोच गिरिराज जोशी ने बताया कि आज तैराकी के शानदार मुकाबलों में विभिन्न इवेंट्स में खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। 50 मीटर फ्रीस्टाइल में पुरुष वर्ग में गौरव छंगानी प्रथम स्थान पर रहेजबकि द्वितीय देवेंद्र पटवा व तृतीय चिराग चौहान रहे। 100 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम स्थान गौरव छंगानी, द्वितीय केशव बिस्सा, तृतीय दुष्यंत ओझा रहे।

इसी तरह 50 मीटर बैक में देवेंद्र पटवा प्रथम, चिराग चौहान द्वितीय और प्रणव व्यास तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम द्वितीय क्रमश: देवेंद्र चिराग व प्रणव रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट मैं ऋषभ मारू प्रथम, भानु प्रताप द्वितीय व मयंक पुरोहित तृतीय स्थान पर है रहे। 100 मीटर फ्रीस्टाइल मे  प्रथम भजनीता साध, द्वितीय यामिनी उपाध्याय, सो मीटर बैक स्ट्रोक प्रथम नैऋति एस व्यास,द्वितीय भजनीता साध, तृतीय स्थान पर रही यामिनी उपाध्याय। साय कालीन सत्र में प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया।

बीकानेर में सरकारी स्‍कूलों की होनहार 217 बेटियों को मिला सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular