Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : करोड़ों के प्रोजेक्ट में बरती खामियों की सालों तक पीड़ा...

बीकानेर : करोड़ों के प्रोजेक्ट में बरती खामियों की सालों तक पीड़ा भोगेगा गंगाशहर, अभियंता ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com जिला मुख्यालय के गंगाशहर उपनगर में राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के तहत चल रहे दो सौ करोड़ के सीवरेज कार्य में घौर अनियमिताएं और घटिया निर्माण सामग्री की शिकायतों के बावजूद परियोजना के अभियंता गंभीरता से नहीं ले रहे है।

लोगों का आरोप है कि सीवरेज का काम निर्धारित मानदंड के अनुसार नहीं किया जा रहा है। सीवरेज बिछाने के लिये खुदाई से लेकर चैम्बर निर्माण में बरती जा रही अनियमिताओं से अवगत कराये जाने के बावजूद परियोजना के अभियंता करोड़ों के इस काम की गंभीरता से मॉनिर्टिंग नहीं कर रहे है। वहीं निमार्ण कार्यो के तकनीकी जानकारों का कहना है कि अंतिम चरण में चल रहे सीवरेज बिछाने के कार्य में बरती जा रही अनियमिताओं की पीड़ा भविष्य में गंगाशहर के लोगों को सालों तक भुगतनी पड़ेगी।

जानकारों का कहना है कि इस परियोजना बिछाई जा रही सीवरेज लाईन और चैम्बर निर्माण में बरती जा अनियमितओं की पीड़ा गंगाशहर, भीनासर , किसमीदेसर, चौधरी कॉलोनी, सुजानदेसर, श्रीरामसर, गोपेश्वर बस्ती, चोपड़ा बाड़ी, सुथारों की गुवाड़ आदि इलाकों के लोगों को भोगनी पड़ेगी। इससे पहले राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के तहत बीकानेर शहर में बिछाई गई सीवरेज के कार्यो में बरती गई अनियमिताओं की पीड़ा आजतक शहर के लोग भुगत रहे है।

तीन साल पहले शुरू हुए 207 करोड़ की लागत के इस प्रोजेक्ट से पूरे उपनगगीय क्षेत्र में 300 किलोमीटर में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है, 20 एमएलडी का एसटीपी और पम्पिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है। सीवरेज का कार्य पूरा होने के बाद नगर निगम को हस्तान्तरित किया जाएगा। 20 करोड़ की लागत से ठेकेदार की ओर 10 वर्ष तक संचालन एवं रख-रखाव का कार्य किया जाएगा।

आये दिन मिल रही है शिकायतें :  परियोजना कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार गंगाशहर में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर आये दिन शिकायतें मिल रही है और कार्य चालू होने के बाद सैंकड़ो की तादाद में शिकायतें मिल चुकी है। लेकिन परियोजना के अभियंता इन शिकायतों को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular