बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने सीआरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक (आशुलिपिक)/हैड कानि (मंत्रालय) भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी पेपर-की उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी राजाराम बिश्नोई उर्फ राजू पुत्र रामरख जाति बिश्नोई निवासी 9/115 मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर, सीताराम पुत्र जगदीश प्रसाद जाति बिश्नोई उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर 4 सांतसर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सीआरपीएफ ऑनलाईन भर्ती परीक्षा की फर्जी की बनाकर ठगी करने का उद्देश्य रखते हुये पैसो का आदान-प्रदान मौके पर करते हुये पाये गये। राजाराम व सीताराम के मोबाईल फोन में फर्जी की बनाकर एक-दूसरे को भेजना व आगे अन्य लोगो को भेजना पाया गया। मौके पर एक लाख रूपये नगद, तीन खाली चैक भी बरामद हुये। विधित रहे राजाराम बिश्नोई पूर्व में भी राजस्थान उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में पेपर में नकल करवाने में अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था। उक्त दोनो आरोपियों ने अभ्यर्थियों के साथ छल करने की बात स्वीकार की है, पुलिस प्राथमिक जांच में उक्त पेपर- की किसी भी पेपर से मेल नहीं खाती पाई गई, उक्त दस्तयाब मुल्जिमानों से गहनता से पूछताछ चल रही है जिससे नकल करवाने के नाम पर और कितने अभ्यार्थियों के साथ फॉड किया है। बीकानेर पुलिस की सजगता व तत्परता व कार्य निपुणता की वजह से एक बहुत बडे फर्जी नकल गिरोह का भंडाफोड किया गया उक्त मुल्जिमानों के खिलाफ थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर वेदपाल पुनि द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान गोविंद सिंह पु.नि. पुलिस थाना कोटगेट के जिम्मे किया गया।
तरीका-ए-वारदात : मुल्जिमों की प्रारम्भिक पूछताछ में काफी चौकाने वाले तथ्य सामने आये, मुल्जिम राजाराम बिशनोई द्वारा नकल कराने व आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहता है। राजाराम बिशनोई भर्ती परीक्षाओ की सूची जुटाकर अभ्यार्थियों से नकल करवाने के नाम पर 4 से 5 लाख रूपये में सौदा तय करता है। राजाराम बिश्नोई मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट कोचिंग चलाता है, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने वाले अभ्यार्थी राजाराम बिश्नोई के सम्पर्क में आ जाते है। उक्त आरोपी फर्जी पेपर- की उपलब्ध करवाकर अभ्यार्थियों से पैसे एंठ रहा है। राजाराम बिश्नोई काफी समय से नकल गिरोह चला रहा है। प्रारंभिक पूछताछ से कई लोगो के साथ फ्रॉड कर चुका है।
कार्यवाही करने वाली टीम : वेदपाल पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, गोविंद सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट, संजयसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, नवनीत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर, रामकरण सउनि, दीपक यादव हैडकानि, दिलीप सिंह हैडकानि साईबर सैल, कानदान हैडकानि, अब्दुल सतार हैडकानि, महावीर हैडकानि, रामचन्द्र हैडकानि, नानूराम हैडकानि, लखविन्द्र कानि, देवेन्द्र कानि, सूर्य प्रकाश कानि, कानि, राजूराम कानि, रविन्द्र कानि, पूनमचंद ड्राईवर
विशेष : दीपक यादव हैड कानि व दिलीप सिंह हैडकानि साईबर सैल बीकानेर का विशेष योगदान रहा।