Saturday, April 27, 2024
Hometrendingसुशीला-केशव सेवा संस्थान में निःशुल्क बी.पी., शुगर जांच सेवा की शुरूआत 26...

सुशीला-केशव सेवा संस्थान में निःशुल्क बी.पी., शुगर जांच सेवा की शुरूआत 26 से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस व सुशीला-केशव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में, बी-177 कान्ता खतूरिया काॅलोनी में प्रत्येक 26 फरवरी से सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बी.पी, शुगर की निःशुल्क जांच की साप्ताहिक सेवा (प्रत्येक रविवार) लगाई जाएगी।

सुशीला-केशव सेवा संस्थान के संचालक व डूंगर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डाॅ. के. डी. शर्मा सर ने बताया कि इसमें सिंथेसिस में अध्ययन कर चुके व वर्तमान में एलोपेथी, आयुर्वेद व होम्योपेथी के चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवा देंगे। 26 फरवरी को ‘‘जाँच सेवा’’ में डाॅ. प्रिया वर्मा (बी.एच.एम.एस.) द्वारा रोगियों की जांच व परामर्श दिया जाएगा। इस शिविर में बुजुर्गों, महिलाओं व आर्थिक रूप से असक्षम लोगों को चिकित्सा व नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूकता की भावना को प्रेरित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular