Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : दो बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त...

बीकानेर : दो बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर.
बालश्रम उन्मूलन टीम की ओर से शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर दो बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिले में बाल श्रम निवारण के लिए गठित टीम द्वारा शुक्रवार को यह कार्यवाही की गई। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर व बाल कल्याण समिति के सदस्य आईदान के नेतृत्व मे स्टेशन रोड व केईएम रोड क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन रोड़ स्थित होटल से एक बालक तथा केईएम रोड़ स्थित दुकान से एक बालक को बालश्रम से मुक्त करवाया गया।

टीमों द्वारा इन्हें मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह, सदस्य जुगलकिशोर व्यास, हर्षवर्धन व सरोज जैन के समक्ष पेश किया गया। समिति के निर्देशानुसार दोनों बालकों के हित में उन्हें उनके माता पिता को सुपुर्द कर दिया गया और चाइल्डलाइन पदाधिकारी को बच्चों के हित में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न दुकान मालिकों को नाबालिग बालकों को कार्य पर ना रखने के निर्देश दिए। इस दौरान श्रम विभाग से अमर सिंह व चाइल्ड लाईन के जगदीश ढाल शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular