नोखा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नोखा में नागौर रोड पर देर रात हुए सड़क हादसे में चार जनों की मौत हो गई। घटना के अनुसार बेकाबू स्विफ्ट कार ट्रॉले से जा टकराई, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक बीकानेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कार से शवों को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार हादसे में परमजीत सिंह (24), इमरान (32), जावेद (30) और शोबित (24) की मौत हो गई। इनमें से परमजीत और शोबित बीकानेर की मुक्ता प्रसाद कॉलोनी और इमरान व जावेद सर्वोदय बस्ती के रहने वाले थे।
साहित्यकार व्यास ‘विनोद’ को मिलेगा शंभू-शेखर सकसेना लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
करनी थी रायशुमारी, सामने आ गई गुटबाजी, आलाकमान को भेजी ये रिपोर्ट…