Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : पहले अच्‍छा चाल-चलन दिखाया, फिर खुली जेल से फरार हो गया एक...

बीकानेर : पहले अच्‍छा चाल-चलन दिखाया, फिर खुली जेल से फरार हो गया एक और बंदी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com केन्द्रीय कारागार बीकानेर से संबंद्ध बेलासर के खुला बंदी शिविर में रह रहा लूट और डकैती का सजायाफ़्ता  बंदी रविवार की शाम फरार हो गया। बताया जाता है कि 34 वर्षीय गुजराती बंदी नवाब अख्‍तर को केन्द्रीय कारागार में उसके अच्‍छे चाल-चलन के कारण पिछले महीने ही बेलासर स्थित खुले बंदी शिविर में भेजा गया थाजो रविवार की शाम को हाजरी के वक्त मौजूद नहीं था।

शिविर प्रहरी सुंदरलाल विश्रोई समेत शिविर के अन्य बंदियों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन सोमवार तक नहीं लौटने पर प्रहरी ने नापासर थाने में उसके खिलाफ फरारी का मुकदमा दर्ज करवा दिया। जेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि संगीन जुर्म का गुनाहगार बंदी नवाब अख्तर फरार होने की नियत से ही खुले बंदी शिविर में स्थानांतरित हुआ था।

फरारी का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी सगरर्मी से तलाश शुरू कर दी है। जानकारी में रहे कि बेलासर खुला बंदी शिविर से पिछले साल भी संगीन जुर्म का सजायाफ़्ता बंदी गहरीलाल मीणा फरार हो गया था, जो अभी तक पकड़ में नहीं आया है। जानकारी में रहे कि बेलासर का खुला बंदी शिविर गौशाला में संचालित होता है जहां फिलहाल पन्द्रह सजायाफ़्ता बंदी अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं।

पीबीएम अस्‍पताल : दवा खरीद घोटाले की चपेट में आएंगे कई नामी फर्म संचालक और डॉक्‍टर, मचा

पशुओं को भी मिली गर्मी की छुटिटयां, दोपहर 12 से 3 तक रखना होगा मुक्त 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular