Thursday, January 9, 2025
Hometrendingबीकानेर : ईसीबी में वित्‍तीय संकट, कार्य का बहिष्‍कार शुरू, अब...

बीकानेर : ईसीबी में वित्‍तीय संकट, कार्य का बहिष्‍कार शुरू, अब…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज (ईसीबी) में वित्तीय संकट के चलते शिक्षकों व कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षक संघ (रेक्टा), बीकानेर इकाई व अशैक्षनिक कर्मचारी संघठन अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के सदस्यों ने बुधवार को कार्य का बहिष्कार करने के बाद संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया।

रेक्टा संरक्षक डॉ ओम प्रकाश जाखड ने बताया की कल अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के समस्त शैक्षणिक व अशेक्षनिक कर्मचारी संयुक्त रूप से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला मजिस्ट्रेट के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।

विधायक गोदारा का “जनसेवक आपके द्वार” कार्यक्रम शुरु, 152 गांवों में …

बैठक को संबोधित करते हुए अशैक्षनिक कर्मचारी संघठन अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने कहा कि पिछले तीन महीनों का वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मचारियों में रोष है, जिसके फलस्वरूप ये आन्दोलन सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर और उग्र रूप लेगा।

बीकानेर : दस लापरवाह अफसरों को कलेक्टर ने थमाया 16 सीसी नोटिस

रेक्टा के अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया की अब तक वेतन की मांग को लेकर केवल शैक्षणिक संगठन (रेक्टा) ही आंदोलित था, लेकिन आज अशैक्षनिक कर्मचारी संगठन भी इस आन्दोलन में पूर्णतया शामिल हो चुका है। आगे के आन्दोलन की रूपरेखा अब संयुक्त रूप से तय की जायेगीl रेक्टा के महासचिव डॉ मनोज कुड़ी ने बताया की वेतन के स्थायी समाधान के मांग के सन्दर्भ में बीकानेर संभाग के समस्त जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री को पात्र भिजवाए जायेंगे।

बीकानेर क्राइम : युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज

इसके अतिरिक्त बैठक को अन्य कई सदश्यों ने भी संबोधित कियाl बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की पूर्व में निश्चित कार्यक्रम के अनुरूप 15 दिसम्बर तक उक्त समस्या का समाधान नहीं होने पर 16 दिसम्बर को सभी शैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से अतिरिक्त प्रशासनिक दायित्वों से इस्तीफा दिया जाएगा।

बीकानेर : सडक़ों पर मौत का सफर ! बढ़ रहे हैं हादसे…

बैठक में ये सदस्य रहे मौजूद : डॉ. मनोज कुड़ी, डॉ ओ.पी. जाखड, डॉ. शौकत अली, संतोष पुरोहित, दिनेश पारीक, सुरेन्द्र जाखड, राधा माथुर, राजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह तंवर, डॉ नवीन शर्मा, नरपत सिंह शेखावत, श्रद्धा परमार, वीरेंदर चौधरी, डॉ. शिवांगी बिस्सा, डॉ. प्रीती नरुका, डॉ दीपक सिंह, सुरेश पुरोहित, मनीष व्यास, मनोज खिचड, डॉ देवेन्द्र गहलोत, डॉ इंदु भूरिया, किशनलाल, भंवरलाल, डॉ राकेश पूनिया, डॉ अब्दुल जब्बर, डॉ विशाल गौड़, पवन तंवर, शिवशंकर पारीक, चंचल कछावा, मंजेश्वरी व्यास, चंद्रशेखर राजोरिया, अतुल गोस्वामी, गरिमा प्रजापत, डॉ. युनुस शेख, डॉ विजय शर्मा, अंकुर गोस्वामी, डॉ संजय तेजस्वी आदि सभी संघ के शैक्षणिक व अशैक्षनिक सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular