बीकानेर abhayindia.com जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड की प्रेरणा से लालासर गांव के किसानों ने इकत्तीस सौ किलो गेहूं एकत्रित किए हैं। बुधवार को ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के माध्यम से यह गेहूं राजीव यूथ क्लब को सुपुर्द किए गए हैं। क्लब द्वारा यह इकत्तीस सौ किलो गेहूं जरूरतमंदों को दिए जाएंगे। डॉ. कल्ला ने ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। आज के चुनौतीपूर्ण समय में ग्रामीणों ने नजीर पेश की है। यह दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। तर्ड ने कहा कि पूर्व में जसरासर के ग्रामीणों ने इक्यावन सौ किलो गेहूं एकत्रित किए। इस बार लालासर के ग्रामीणों ने पहल की है।