Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर : छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

बीकानेर : छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोविड-19 के कारण विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के भौतिक संचालन, विश्वविद्यालयों द्वारा विद्यार्थी को आगामी कक्षा में प्रोन्नत किये जाने के प्रमाण-पत्र जारी नहीं किये जाने एवं शिक्षण संस्थानों की मान्यता सम्बद्धता जारी नहीं होने के चलते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न छात्रवत्तियों के आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दी गई है।

विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग), आर्थिक पिछडा वर्ग, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य केे बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित, अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा विभागीय वेबसाईट ूूूण्ेरउेदमूण्तंरंेजींदण् हवअण्पदध्ेबीवसंतेीपच के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से मांगे गए थे।

उन्होंने बताया कि संशोधन के अनुसार उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कर 31 जनवरी 2021 तक आवेदन भरे जा सकते हैं। विद्यार्थियों को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से विभागीय छात्रवृति योजनाओं हेतु नवीन आईकन ैबीवसंतेीपच ;ैश्रम्द्ध के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट ूूूण्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद अथवा ूूूण्ेबीवसंतेीपचण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर प्राप्त की जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular