बीकानेर abhayindia.com वुमन पावर सोसाइटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने रीना वेदवाल को नोखा तहसील अध्यक्षा निर्वाचित किया है।
जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना का कहना है कि नोखा में अध्यक्षा नियुक्त करने का एक मात्र उद्देश्य यह कि नोखा तहसील में भी महिला व बाल विकास को बढ़ावा मिल सके व इसका लाभ सभी को प्राप्त हो सके। रीना वेदवाल अपना यह पदभार बहुत ही निष्ठा से निभाएगी व इसका विस्तार करेगी।
इस अवसर पर अर्चना सक्सेना, उपाध्यक्ष मीनाली चावला, महासचिव इमरान उस्ता, सयुक्त सचिव उपमा भटनागर , कैलाश चौधरी, कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर ने शुभकामनाएं दी।