Monday, January 27, 2025
Hometrendingबीकानेर : शराब ठेके आवंटन से पहले ही आबकारी विभाग होने लगा...

बीकानेर : शराब ठेके आवंटन से पहले ही आबकारी विभाग होने लगा मालामाल, 48 करोड़…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शराब ठेके आंवटन से पहले ही आबकारी विभाग मालामाल होने लगा है। नये ठेके आंवटन के लिये चल रही आवेदन की प्रक्रिया के तहत प्रदेशभर में अब तक १६ हजार से ज्यादा ऑनलाईन फार्म भरें जा चुके है, जिससे आबकारी विभाग के खजाने में ४८ करोड़ रूपये आ चुके है।

बीकानेर में भी अंग्रेंजी-देशी शराब ठेकों के लिये अब तक ८६ फार्म ऑनलाईन जमा हो चुके है। जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि जिले में अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिये ४८ तथा अंग्रेजी शराब समूहों के लिये ३८ ऑनलाईन आवेदनों से अब तक २५ लाख ८० हजार राजस्व आय हो चुकी है। यह आंकड़ा पांच-सात करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। उन्होने बताया कि शराब की दुकानों के लिए 27 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है।

भारत और न्यूजीलैंड की बीच पहला टेस्ट मैच कल से, बारिश की ….

जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ऑनलाइन आवेदन करने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीकानेर में अंग्रेजी शराब देशी शराब दुकानों के लिये 30 हजार की फीस निर्धारित है।  उन्होन बताया कि सरकार ने नई नीति में ठेकों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं दी हैं, इसकी वजह से शराब दुकानों की लॉटरी के प्रति ठेकेदारों का रुझान बढ़ा है।

राजस्थान बजट : 53 हजार 151 पदों पर भर्तियां होंगी, स्कूलों में शनिवार को ‘नो बैग डे’, ये खास बातें…

अनुज्ञाधारी को अंग्रेजी मदिरा पर 20 फीसदी के स्थान पर 24 फीसदी मार्जिन मिलेगा, जबकि बीयर पर 22 फीसदी के स्थान पर 25 फीसदी मुनाफा होगा। अनुमोदन की सुरक्षा राशि 10 लाख से घटाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है। इसके अलावा अनुज्ञाधारी को एमआरपी पर 5 रुपए के गुणांक से राउंड ऑफ की सुविधा प्रदान की गई है। जैसे 85 रुपए के स्थान पर 90 रुपए दुकानदार पव्वे के ले सकता है। उन्होने बताया कि नई पॉलिसी में दुकानदार को माल बिक्री की सुविधा दी गई है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular