Saturday, May 18, 2024
Hometrendingभारत और न्यूजीलैंड की बीच पहला टेस्ट मैच कल से, बारिश की...

भारत और न्यूजीलैंड की बीच पहला टेस्ट मैच कल से, बारिश की ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

स्पोर्ट्स डेस्क abhayindia.com भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से वेलिंगटन में खेला जाएगा। दोनों टीमें 3 साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार भारतीय टीम ने अपने घर में सितंबर 2016 में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। साथ ही टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ 12वीं सीरीज जीतने का मौका है। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेली गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 57 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 10 मैच हारे हैं। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, न्यूजीलैंड के घर में भारत ने 23 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 8 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए।

राजस्थान बजट : 53 हजार 151 पदों पर भर्तियां होंगी, स्कूलों में शनिवार को ‘नो बैग डे’, ये खास बातें…

पिच और मौसम रिपोर्ट: शुक्रवार को वेलिंगटन का तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

राजस्थान : बजट भाषण शुरू होते ही इन विधायकों ने किया सदन से वाकआउट, बेनीवाल ने किया ट्विट …

  • मैदान पर हुए कुल वनडे : 63
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 12
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 27
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 307
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 322
  • तीसरी पारी में औसत स्कोर : 246
  • चौथी पारी में औसत स्कोर : 141

संभावित दोनों टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

राहुल के ट्विट पर आया बेनीवाल का ट्विट, कहा आपके थोपे- मुख्यमंत्री नकारा….

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिशेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular