Sunday, November 24, 2024
Hometrendingबीकानेर : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए बेहतरीन कार्य, एमएस कॉलेज...

बीकानेर : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए बेहतरीन कार्य, एमएस कॉलेज में बोले उच्च शिक्षा मंत्री भाटी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर शनिवार को कई कार्यक्रम हुए। इसमें पूर्व शिक्षक सम्मान, सुदर्शन पत्रिका,अंग्रेजी भाषा लैब का लोकार्पण, 20 के.वी. सोलर ग्रिड प्लान्ट का शिलान्यास एवं महाविद्यालय के पूर्व शिक्षाविदों का सम्मान किया गया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि शिक्षा हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है।

इसमें गुरु की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। डॉ. कल्ला ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में बीएफए की कक्षाएं शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया, यहां एमएफए की कक्षाएं प्रारम्भ करने की जरूरत जताई। अध्यक्षता करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर पिछले ढाई साल में राज्य में 123 नए कॉलेज शुरू किए गए हैं।

कई महाविद्यालयों में नए संकाय शुरू किए गए हैं। नव स्वीकृत महाविद्यालयों के भवन बनाए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास का यह क्रम अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने महाविद्यालय के पूर्व शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम को अभिनव पहल बताया एवं अंग्रेजी शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए भाषा लैब शुरू किए जाने को सराहा। साथ ही सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना भी की।

इस दौरान महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी. के. सिंह ने जीवन में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय की ओर से किए गए नवाचारों की जानकारी दी। कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने कहा कि एमएस कॉलेज में वनस्पति शास्त्र में पीजी कक्षाएं प्रारम्भ करने की मांग की, जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र में पीजी और एबीएसटी विषय में स्नातकोत्तर कक्षएं इसी सत्र से स्ववित्त पोषित योजना में शुरू करने की घोषणा की।

इससे पहले प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। सुदर्शन पत्रिका के सम्पादक डॉ. रजनी रमण झा ने पत्रिका के बारे में बताया। इससे पहले पूर्व प्राचार्य डॉ. यशपाल भसीन व कृष्णा राठौड़ ने विचार रखे। प्रभारी डॉ. इंदिरा गोस्वामी ने आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular