







बीकानेर Abhayindia.com विप्र फाउंडेशन की ओर से ईडब्ल्यूएस व मूल निवासी प्रमाण पत्रों का वितरण रविवार को शाम चार बजे धरणीधर रंगमंच पर किया जाएगा।
विफा की ओर से बीते दिनों आयोजित किए गए नि:शुल्क शिविर के तहत आवेदन किए गए थे, लेकिन लंबे संघर्ष के बाद प्रथम चरण के प्रमाण पत्र अब जारी हुए है।
विफा के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के अनुसार उन प्रमाण पत्रों का 20 जून को किया जा रहा है। इसमें काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला मुख्य अतिथि के रूप मेें मौजूद रहेंगे। साथ ही राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक व विफा के सदस्य व पदाधिकारी शामिल होंगेे।



