







बीकानेर abhayindia.com इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नु) दिल्ली की ओर अध्ययन केन्द्र बीजेएस रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में 2021 सत्र के लिए बी.एड, एम.बी.ए, व बी.एस.सी पोस्ट बेसिक नर्सिग पाठयक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अप्रेल को सुबह 10:00 से 01:00 बजे तक किया जाएगा।
अध्ययन केन्द्र संस्था प्रधान डॉ. अनन्त जोशी ने बताया कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मे उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सम्पूर्ण भारत में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के क्षेत्रिय कार्यालय जोधपुर के तहत आने वाले पंजीकृत विधार्थियों के लिए महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर सरकार की ओर से जारी कोरोना गाईडलाईन पालना करनी होगी।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वय डॉ. रीतेश व्यास ने बताया कि विद्यार्थी अपना परीक्षा प्रवेश कार्ड की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।



