बीकानेर abhayindia.com जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा ने राजकीय एम.एम. उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर गेट के अन्दर के परीक्षा केन्द्र के कन्टेनमेंट जोन में आने पर परीक्षा केन्द्र मुख्यद्वार से परीक्षार्थियों को प्रवेश ना देकर स्कूल के पिछले दरवाजे से प्रवेश देने के निर्देश शाला प्राचार्य को दिए है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्र में विद्यालय होने के कारण शाला के मुख्य गेट को शीलबंद कर दिया गया हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा अजमेर और राज्य सरकार की एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित करते हुए शाला का समस्त स्टाॅफ एवं परीक्षार्थियों को पिछले दरवाजे से प्रवेश व निकासी सुनिश्तिच करने के निर्देश दिए है।