







Bikaner. Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के साथ ही विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। भाजपा नेता महावीर रांका के समर्थकों ने बीकानेर में टिकटों पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई है। इसके लिए रांका के समर्थकों ने आज प्रेस वार्ता बुलाई। वार्ता में ओमसिंह राजपुरोहित सहित टीम रांका के अन्य समर्थकों ने कहा कि वे अपनी भावना पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचा रहे हैं।
समर्थकों ने कहा कि महावीर रांका और उनकी टीम ने बीते वर्षों में बीकानेर शहर में पार्टी और समाज की सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। पार्टी को चाहिए कि वह टिकटों के वितरण के बाद उस पर पुनर्विचार करें। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में यदि पार्टी ने टिकटों पर पुनर्विचार नहीं किया तो वे भविष्य में कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।
आपको बता दें कि बीकानेर में वितरित किए गए टिकटों के बाद भाजपा नेता महावीर रांका की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Rajasthan Election : कांग्रेस की पहली सूची जारी, कोलायत से भंवर सिंह भाटी प्रत्याशी



