Tuesday, April 22, 2025
HometrendingBikaner Election : प्रत्‍याशियों ने झोंकी ताकत, प्रचार के अब बस तीन...

Bikaner Election : प्रत्‍याशियों ने झोंकी ताकत, प्रचार के अब बस तीन दिन और…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर बीकानेर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर प्रत्‍याशियों ने प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी है। इसके लिए जनसभाओं और रैलियों का आयोजन हो रहा है। प्रत्‍याशी अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कमी बाकी नहीं रख रहे। हालांकि, निर्वाचन आयोग प्रत्‍याशियों के चुनावी खर्च पर पैनी निगाहें रख रहा है इसके बावजूद प्रत्‍याशी जमकर पैसा बहा रहे हैं।

आपको बता दें कि चुनाव के मतदान 25 नवम्‍बर को होगा। इससे ठीक 48 घंटे पहले यानी 23 नवम्‍बर तक ही चुनाव का प्रचार-प्रसार किया जा सकेगा। इसके बाद प्रत्‍याशियों की रैली व जनसभाएं नहीं होगी। हालांकि, प्रत्‍याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट देने की अपील कर सकेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिये भी अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचा सकते हैं।

इस बार चुनाव में प्रचार के लिए प्रत्‍याशियों के पास सोशल मीडिया सबसे बडा हथियार बनी हुई है। प्रत्‍याशी सोशल मीडिया के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म का जमकर उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए बाकायदा अलग-अलग टीमें बनाई गई है। पार्टियों के वॉर रुम में मतदाताओं को लुभाने के लिए नारों से लेकर स्लोगन बनाए जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular